
Jalaun : पिता-पुत्र बाहर कमरे में सो रहे थे, तभी अज्ञात चोरों ने मौका पाकर अंदर के कमरे में प्रवेश किया और चोरी करने लगे। आहट होने पर पुत्र जाग गया और उसने एक चोर को दबोच लिया, लेकिन तभी दूसरे चोर ने उसके सिर पर डंडा मार दिया, जिससे पुत्र बेहोश हो गया और चोर चोरी कर फरार हो गए।
घटना 25/26 सितम्बर की रात की है। मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी आफ़ताबुद्दीन पुत्र नूरुद्दीन अपने पिता नूरुद्दीन के साथ बाहर वाली बैठक में सो रहे थे, जबकि आफ़ताब की मां बाहर गई हुई थीं। घर के अंदर के कमरे सूने पड़े होने का फायदा उठाकर दो अज्ञात चोर, जिनके चेहरे पर लाल सफ़ा बंधा था, घर में घुस आए। उन्होंने कमरे में रखे बक्से से 31 हजार रुपये चोरी कर लिए।
चोरी के दौरान आहट होने पर आफ़ताब जाग गया और उसने एक चोर को पकड़ लिया तथा उससे 4 हजार रुपये छीन लिए। तभी दूसरे चोर ने आफ़ताब की छाती पर चाकू रख दिया और साथी ने उसके सिर पर डंडा मार दिया, जिससे आफ़ताब चक्कर खाकर गिर पड़ा। शोरगुल सुनकर नूरुद्दीन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर फरार हो गए। सूचना पर एम्बुलेंस पहुंची और आफ़ताब को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्होंने पहले इलाज कराने की बात कही।
इस संबंध में शुक्रवार को आफ़ताब ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरी किए गए रुपये दिलाए जाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद 03 अक्टूबर 2025 को आफ़ताब ने पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद से अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करवाने और चोरी की रकम दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने