
जालौन : जालौन के रेंढ़र थाना क्षेत्र अंतर्गत इंगुई गांव में अराजकतत्वों द्वारा शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि गांव स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को अज्ञात अराजकतत्वों ने नुकसान पहुंचाया, जिससे शिवलिंग टूट गया।
सुबह जब ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो क्षतिग्रस्त शिवलिंग को देखकर उनमें आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों ने तत्काल इस मामले की सूचना रेंढ़र थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस सतर्क नजर आ रही है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व स्थानीय लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।










