Jalaun : सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर भाजपा द्वारा निकाली गई एकता यात्रा

Jalaun : कोंच लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर भाजपाइयों ने यूनिटी मार्च पदयात्रा निकलते हुए राष्ट्रीय एकता सामाजिक जिम्मेदारी व देश भक्ति भावना की अलख जगाने का संदेश दिया

भाजपाइयों ने ग्राम पड़री स्थित अभिलाषा पैलेस से विधायक मूलचंद निरंजन के नेतृत्व में पद यात्रा का शुभारंभ किया जो मुख्य मार्ग होते हुए मारकंडेश्वर तिराहा से रेलवे फाटक सागर चौकी चौराहा चन्दकुआँ स्टेट बैंक होते अमरचंद्र इंटर कालेज से छावला पुलिया पावर हाउस होते हुए बजरिया होते हुए हाटा स्थित सद्भाव मण्डपम पहुंची उक्त पदयात्रा में अतिथियों में जिला पंचायत डॉ अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा MLC प्रतिनिधि आर पी निरंजन व भा ज पा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता जगदीश तिवारी मौजूद रहे ।

एकता यात्रा में वार्ड प्रतिनिधि समाज सेवी व्यापारी संगठन समाजसेवी संस्थाएं स्कूल कालेज व डिग्री कालेजो के छात्र छात्राओं सहित आम जनमानस ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया वहीं यात्रा में सरदार पटेल झांकी बाले रथ पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें नमन किया यात्रा में स्कूली बच्चे भारत माता की जय बंदे मातरम सरदार पटेल अमर रहें जैसे नारे लगाकर नगर के बाताबरण को राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत कर रही थे पूरी यात्रा में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला यात्रा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत घनश्याम अनुरागी ने कहा कि पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश की एकता के प्रति सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान को जन जन तक पहुंचाना है और समाज मे एक जुटता का संदेश देना है पद यात्रा का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।

वहीं कार्यक्रम समापन गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम विहारी की उपस्थिति में किया गया जिसमें अध्यक्ष ने उपस्थित जन समूह को सरदार पटेल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र हित मे अपनी भूमिका सशक्त रूप ने निभाये जाने के लिए प्रेरित किया औऱ उन्होंने आयोजकों के सफल पदयात्रा के लिए उन्हें बधाई दी इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता शिव सिंह कुशवाहा सुनील कांत तिवारी शीलू निरंजन पड़री आनंद बाबू जी बोहरा मनीष नगरिया अनिल कपूर प्रदीप वर्मा कृष्ण कुमार झा वीरेंद्र चमरसेना शिव प्रसाद निरंजन गौरी चबोर बिनोद शम्भूदयाल नरेश राजेश्वरी यादव नरेंद्र विश्वकर्मा महेंद्र सोनी लला बाबूराम पाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें