
जालौन। कोंच कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। यहां 45 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक को अर्द्ध नग्न हालत में ब्रीजा कार सवार दो युवक कोंच नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के इमरजेंसी कक्ष में छोड़कर फरार हो गए। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को हुई मौके पर पहुंचे, जहां परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
वहीं, पुलिस के समझाने के बाद परिजन शांत हुए, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, साथ ही पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिस युवक को मृत हालत में लाया गया उसकी पहचान जितेंद्र अहिरवार (45 वर्ष) पुत्र ख्यालीराम अहिरवार, निवासी घमूरी के रूप में हुई है। बताया गया कि जितेंद्र, कोंच विधानसभा के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और उनके पुत्र और पूर्व विधायक अजय कुमार पंकज के यहां काम करता था।
मृतक के पुत्र शीलू उर्फ नितिन ने बताया कि शनिवार शाम 4 बजे के करीब बाइक सवार 2 युवक उसके पिता को घर से ले गए, वह उन्हें नहीं जानता था, लेकिन रात में पता चला कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया और उनका शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में रखा हुआ है। बेटे ने बताया कि उनके पिता को ब्रीजा कार सवार दो युवक अर्द्ध नग्न हालत में हत्या करने के बाद छोड़ गए।
सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय के साथ जांच करने सीओ परमेश्वर प्रसाद पहुंचे। मृतक के परिजनों ने सीधे तौर पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया, परिजनों का कहना है कि जितेंद्र की किसी साजिश के तहत हत्या कर दी गई और उसे अर्द्ध नग्न हालत में अस्पताल लाकर छोड़ दिया गया, हंगामा को देखते हुए पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस परिजनों को समझा सकी।
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले में पहुंच के सीईओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, परिजनों द्वारा जो शिकायत की जाएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस कार और उसके सवारों की पहचान व लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।