जालौन: महिलाओं से लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 17 मोबाइल, जेवर और तमंचा बरामद

जालौन : आटा थाना पुलिस ने राह चलती महिलाओं से छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक, सोने-चांदी के जेवरात, 17 मोबाइल व तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।


बीती रात आटा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में दो शातिर अपराधी चोरी की बाइक से घूम रहे हैं, जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। इसके बाद आटा रेलवे क्रॉसिंग के समीप पुलिस ने शनि कंजड़ व राजा कंजड़ निवासी संदी को गिरफ्तार कर लिया।

जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक, सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन, 17 मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किए।
पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं, जो राह चलती महिलाओं के जेवरात, मोबाइल आदि छीनकर फरार हो जाते थे।

उन्होंने उरई कोतवाली क्षेत्र में तीन वारदातों को अंजाम दिया था। इन पर आटा व उरई कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे सामान कहां बेचते थे और इनसे कितने लोगों के तार जुड़े हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत