Jalaun : अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, करीब 15 लाख की खेप बरामद

Jalaun : जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के कुशल नेतृत्व में कोतवाली उरई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक हरि शंकर चंद्र, तिलक नगर चौकी प्रभारी रमा शंकर तिवारी तथा थाना एएनटीएफ जनपद बाराबंकी की संयुक्त टीम शामिल रही।

पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 81.824 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही एक अल्टो 800 कार और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी कालपी अवधेश सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें