
Jalaun : कोंच कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े और घायल को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक तेज गति में थीं, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। घटना से क्षेत्र में शोक और अफरा-तफरी का माहौल है।













