
जालौन : एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम ढीमरपुरा निवासी हुकम सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हुकम सिंह की ससुराल कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनगर में है। गुरूवार को मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर वह अपनी पत्नी रश्मि और बेटे राम राजा को ससुराल छोड़ने गया था। देर शाम वह मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि जब हुकम सिंह नेशनल हाईवे पर पिरोना के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को कट मार दिया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे बनी खंती में गिर गया। खंती से फिसलकर वह पास के खेत में जा गिरा, जहां खेत में लगे तार में उसकी गर्दन फंस गई। गर्दन कटने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही पत्नी रश्मि सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।
यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप










