जालौन : एनएचएआई-27 पर ग्राम जखौली के समीप दर्दनाक सड़क हादसा, डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

जालौन : जालौन एनएचएआई-27 पर ग्राम जखौली के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्याज से भरा एक ट्रक अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पांच व्यक्तियों पर चढ़ गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उपचार के उपरांत दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने स्वयं ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर बिखरी प्याज की बोरियों को हटवाया। ट्रक से प्याज की बोरियां हाइवे पर फैल जाने के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे प्रशासनिक प्रयासों से लगभग 20 मिनट में सामान्य कर दिया गया।

हादसे में मृतकों की पहचान माया देवी 46 वर्ष पत्नी अनंतराम, निवासी जखौली, तथा लौंगश्री 45 वर्ष पत्नी बलबान, निवासी उसरगांव, कालपी के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि वह ट्रक चालक हो सकता है। दुर्घटना में बंदना 18 वर्ष पुत्री बलवान तथा अरमान पुत्र जयवीर घायल हुए हैं।

प्रशासन द्वारा घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और शेष मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें