
Jalaun : ग्राम धंतोली निवासी रामकुमार 44, जो गोहन इंटर कॉलेज में चपरासी के रूप में कार्यरत थे, बुधवार देर शाम सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह किसी सरकारी कागजात के संबंध में उरई गए हुए थे और शाम को मोटरसाइकिल से वापस कॉलेज लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, जब रामकुमार गोहन थाना क्षेत्र के चितौरा–चितौरी मार्ग से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर अचेत अवस्था में गिर पड़े। कुछ देर बाद राहगीरों ने उन्हें देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के मित्र सुखनंदन ने बताया कि रामकुमार का अपनी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण वह कॉलेज में ही रह रहे थे। बुधवार को उरई से सरकारी कागजात लेकर वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।
पुलिस घटना की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।











