
- वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में
Jalaun : जालौन में यातायात माह के दौरान भी लोग यातायात नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक नाबालिग बच्चा ई-रिक्शा की छत पर बैठा हुआ सड़क पर सफर करता नजर आ रहा है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ज़रा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। घटना को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब यातायात माह चल रहा है, तब भी नियमों की ऐसी अनदेखी हो रही है।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता और स्थान की पुष्टि की जा रही है, दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो जालौन कोतवाली क्षेत्र के उरई रोड का है, जहां यह खतरनाक हरकत कैमरे में कैद हुई हैं।










