
Jalaun : जालौन कालपी कोतवाली क्षेत्र के महेवा गांव के पास उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब खेत की बुवाई करने जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटा। हादसे में ट्रैक्टर चालक किसान की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, महेवा निवासी धीरेन्द्र (30 वर्ष) पुत्र जगराम खेत की बुवाई करने जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे स्कूली बच्चों को बचाने के प्रयास में उसने ट्रैक्टर को मोड़ा, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर में फंसे चालक और महिला को बाहर निकाला तथा अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने धीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल महिला का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में किसान की मौत से शोक की लहर व्याप्त है।












