Jalaun : ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, नवविवाहिता की मौत

Jalaun : कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली निवासी अख्तार 25 वर्ष की छह माह पहले मसीदुन निशा 23 वर्ष के साथ 11 मार्च को शादी हुई थी। सोमवार को नवविवाहिता अपने मामा शफी मोहम्मद, निवासी कुरारा जिला हमीरपुर, के घर मोटरसाइकिल से गई थी। देर शाम नवदंपति अपने गांव लौट रहे थे।

इस दौरान जब वह लोग जोल्हुपुर-हमीरपुर स्टेट हाईवे के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेरा के पास से गुजर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नवविवाहिता मसीदुन निशा नीचे गिर गई और ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया।

हादसे के बाद ट्रैक्टर कुछ दूर जाकर खंती में पलट गया और उसका ड्राइवर मौके से भाग निकला। खून में लथपथ मसीदुन निशा को अख्तार इलाज के लिए ले गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नवविवाहिता की मौत से पति बेहाल हो गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें