
Jalaun : कोंच बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध लोकपर्व ‘सुआटा’ का अवसान होने को है। शरद पूर्णिमा के दिन आज सोमवार को टेसू-झिंझिया परिणयोत्सव और सुआटा के वध के साथ इस एक महीने तक चलने वाले लोकक्रीडा पर्व का समापन हो जाएगा।
आपको बताते चलें कि पूर्व बार संघ अध्यक्ष नवल किशोर जाटव ने इस पर्व को रंगारंग बनाने के लिए टेसू-झिंझिया विवाह का शानदार आयोजन किया है वहीं सभासद प्रतिनिधि आवेश जाटव ने बताया कि आज शाम 6 बजे से कृष्णा पैलेस, महेशपुरा रोड पर टेसू राजा और झिंझिया रानी के विवाह का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व पूरे नगर में धूमधाम से बारात निकाली जाएगी।