
उरई, जालौन। जिले में का सीना गर्व से चौड़ा हो गया जब जानकारी मिली कि आज UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के घोषित परिणाम में जिले के तीन होनहार युवाओं ने शानदार सफलता हासिल की। इनमें अश्वनी शुक्ला ने अपने पहले ही प्रयास में चयनित होकर सबको चकित किया, वहीं गौतम ने और हसन खान ने भी सफलता हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया।
इन तीनों युवाओं की सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत बल्कि पूरे जनपद जालौन जिले के लिए एक बेहद गौरवशाली पल है, यह उपलब्धि निश्चित तौर पर जनपद के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी,