
Kalpi, Jalaun : 3 वर्षीय सुवी पुत्री रामकुमार निवासी हरीगंज शनिवार को सुबह छत से गिरकर घायल हुई घर पर मौजूद परिजनो ने आनंन-फानन मासूम बच्ची को घायल अवस्था में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में इलाज हेतु भर्ती किया अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदर्श गौतम ने जांच के दौरान गंभीर स्थिति पाए जाने पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल उरई रिफर किया।
इसी क्रम में 25 वर्षीय कमल पुत्र चित्रा सिंह 23 वर्षीय ऋषभ पुत्र राजेश निवासी गण टिकवली थाना चुर्खी समेत दोनों लोग सड़क दुर्घटना में घायल हुए घटना की सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस के कर्मियों ने सड़क पर पड़े दोनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में इलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदर्श गौतम ने घायलों की जांच की जांच दौरान स्थिति खतरे से बाहर मिली वहीं स्वास्थ्य टीम को लगाकर दोनों लोगों का इलाज शुरू किया।










