Jalaun : डाढ़ी गांव में आग से तीन मौतें, मायके पक्ष ने देवर, पति और सास पर जिंदा जलाने का लगाया गंभीर आरोप

Jalaun : कोंच क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी में सोमवार को ज्वलनशील तेल डालकर आग लगाने की घटना में मां सहित दो पुत्रियों की मौत हो गई थी। घटना के बाद मंगलवार को मृतका के मायके पक्ष के लोग पहुंचे और हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि देवर, पति और सास ने मिलकर डीजल डालकर उसको जिंदा जला दिया।

मायके पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि सोमवार को उनकी मौजूदगी में अंतिम संस्कार करने की बात हुई थी, लेकिन ससुराल पक्ष ने बिना जानकारी दिए रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

हंगामा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसआई विमलेश कुमार, सुरही चौकी प्रभारी सतपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया।

वहीं मृतका के भाई शिवम ने पुलिस को बताया कि यह घटना ससुराल पक्ष द्वारा की गई है। उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें