
- हाइवे पर तेज़ रफ्तार ट्रक की टक्कर से सड़क पार कर रहे तीन लोगों की हुई थी मौत मौत, दो गंभीर घायल
Jalaun : एट थाना क्षेत्र ग्राम जखोली निवासी अनंतराम की बहन लौंगश्री 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय बलवान निवासी ग्राम ऊसरगांव कोतवाली कालपी मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को अपनी बेटी वंदना 20 वर्ष के साथ मायके जखोली आई हुई थी। मां बेटी को वापस घर छोड़ने जाने के लिए अनंत राम की पत्नी माया देवी 65 वर्ष और नाती अरमान सिंह 18 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह शुक्रवार दोपहर को गांव के बाहर नेशनल हाईवे के किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी झांसी की तरफ से कानपुर की ओर जा रहा प्याज से भरा तेज रफ्तार ट्रक का एक टायर फट गया और ट्रक बेकाबू होकर इन्हीं लोगों पर जाकर पलट गया जिसमें दबने से मौके पर ही माया देवी और उसकी ननंद लोंगश्री की मौत हो गई जबकि वंदना और अरमान घायल हो गए।

उधर ट्रक पलटने की वजह से उसके ड्राइवर की भी मौत हो गई जिसकी पहचान नहीं हो पाई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और गांव के लोगों सहित पुलिस भी मौके पर आई। नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे से दोनों तरफ जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह तीनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा जबकि घायलों को भी उरई मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां से हालत नाजुक होने पर वंदना को झांसी रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे का जाम खुलवाया। तब जाकर यातायात शुरू हो सका। उधर हादसे की खबर पाकर डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण करके मृतकों और घायलों के घर वालों को पूरी मदद मिलने का आश्वासन दिया।










