Jalaun : शराब के नशे में तीन दबंग पड़ोसी भाइयों ने देवर-भाभी को पीटा, गंभीर रूप से घायल

Jalaun : कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवपुरा में बीती रात तीन शराबी दबंग पड़ोसी भाइयों ने देवर-भाभी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में पीड़िता ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र प्रस्तुत कर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

ग्राम देवपुरा निवासी कीर्ति, पत्नी भारत सिंह ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वे और उनका देवर कुमार गुरुवार की रात अपने घर के सामने मौजूद थे। उसी समय गांव निवासी गण, पवन कुमार, देवेंद्र और शालिग्राम, पुत्र ग्रण रामसेवक, तीनों सगे भाइयों ने शराब के नशे में धुत होकर एक राय होकर गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से मारपीट की। इसके अलावा उन्होंने छत पर चढ़कर पत्थर भी चलाए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हमलावरों को ललकारा। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें