
Jalaun : आटा थाना क्षेत्र के ग्राम तगारेपुर निवासी अनीस खान ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने बाहर से दरवाजे में कुंडी लगा दी और शौचालय की छत के रास्ते घर में दाखिल हो गए। चोर कमरे में रखे दो बक्से उठाकर छत पर ले गए, जिनमें 24 हजार रुपये नकद, दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने की मनचली, मंगलसूत्र, झुमकी, टॉप्स और दस चांदी के सिक्के रखे थे। चोरी गए सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। जाते-जाते चोर छत पर लोहे का औजार छोड़ गए।
चोरों ने इसी गांव में कुछ दूरी पर स्थित एक कच्चे मकान को भी निशाना बनाया। मकान मालकिन गिरजा ने बताया कि वह रात में अपने बेटे के घर सोने गई थीं। सुबह लौटने पर मकान का ताला टूटा मिला और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। गिरजा के मुताबिक, बकरे बेचकर रखे गए 17 हजार रुपये नकद और कुछ सोने के आभूषण चोरी हो गए।
वहीं, तगारेपुर से सटे अकोढ़ी गांव में भी चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कालका प्रसाद निवासी अकोढ़ी ने बताया कि चोरों के घर में घुसने की परिजनों को भनक तक नहीं लगी। चोरों ने प्लास से ताला तोड़कर बक्से में रखे 5 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पास ही स्थित एक अन्य घर में भी इसी तरह चोरी हुई। यहां भी चोर प्लास छोड़कर फरार हो गए।











