
Jalaun : जालौन मोटर साइकिल चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही मुंसिफ कोर्ट के सामने से एक मोटरसाइकिल चोरों ने गायब कर दी थी और आज तक उसका सुराग नहीं लग पाया। मोहल्ला नया पटेल नगर डिग्री कॉलेज के पीछे निवासी दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र प्रभु दयाल गुप्ता दोपहर करीब 1:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल यू पी 92 ए एफ 4449 प्लैटिना से नगर पालिका के पास खड़ी करके अशोक गुप्ता के घर पर बैठने के लिए गए थे क्योंकि उनके घर पर गमी हो गई थी और बैठकर जब वापस लौटा तो उनकी प्लैटिना मोटरसाइकिल नदारत थी।
दिनेश ने अपनी मोटरसाइकिल की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली अब दिनेश के पास पुलिस के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है अब देखना है कि पुलिस हर बार की तरह इस बार भी मोटरसाइकिल ढूंढने में कामयाब हो पाती है या फिर ऐसे ही पुनः फाइलों में दफन होकर रह जाती है।