जालौन : चोरों ने एक ही रात में की दो घरों में लूट, महिलाओं को चाकू दिखाकर धमकाया

जालौन। जालौन में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद चोरों ने दूसरे घर मे धाबा बोला। जहां अलमारी खोलते समय घर की महिलाएं जाग गईं। तो चोरों ने चाक़ू की नोक पर उन्हें डराते धमकाते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित गृहस्वामियों में मामले की शिकायत पुलिस से की वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे का है। जहां मंगलवार की रात चोर चुखर चौधरी के घर मे दाखिल हुए। जहां गृहस्वामी अपनी पत्नी रज्जो देवी व पौत्र शिवम चौधरी के साथ घर में सो रहा था। रात के समय घर में पहुंचे चोर बक्शा उठाकर ले गए और खेत में खोलकर उसमें रखी एक जंजीर, पायल व हाफ पेटी के साथ तीन हजार रुपये चोरी कर सामान वहीं फेंक गए।

इसके बाद चोर दिलीप कुमार के घर में घुसे। दिलीप कुमार उरई में रहकर मजदूरी करता है और घर में मां मीना देवी, पत्नी सरिता देवी व सात माह की पुत्री हिमांशी थी। रात करीब एक बजे जब चोर घर में अलमारी खोलने का प्रयास कर रहे थे तो सरिता जाग गई। जैसे ही चोरों ने सरिता को देखा तो उसे धक्का देकर कमरे में गिरा दिया, तो उसकी सास भी जाग गई।

चोरों ने चाकू दिखाकर उन्हें धमकी दी कि अगर अलमारी व बक्से की चाबियां नहीं दीं तो जान से मार देंगे। डर की वजह से सरिता ने बक्शे व अलमारी की चाबी दे दी। चोर अलमारी में रखे मंगलसूत्र, पायल, कान के टाप्स, बिछिया जिनकी अनुमानित लागत ढाई लाख रुपये थी और 10 हजार रुपये की नगदी निकालकर भाग गए। चोरों के भागने पर महिला के चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और फोरेसिक टीम के साथ जांच की।

जालौन प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि चोर दो घरों से चोरी करके ले गए हैं। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : बढी रार,वीसी में न जाने वाले 87 अधि. अभियंताओं को बिजली विभाग ने थमाई चार्जशीट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें