
Jalaun : माधौगढ़ नगर के मालवीय नगर स्थित उमरी रोड पर एस.एम.जी. गार्डन के पास मनोज कुमार प्रजापति की टेंट हाउस और लाइट डेकोरेशन की दुकान है। बीती 6 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के बाहर रखे जनरेटर से तांबे के कुंडे और तार चोरी कर लिए।
घटना की जानकारी होने पर दुकान स्वामी ने तुरंत कोतवाली माधौगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी विकेश बाबू, मय दल-बल के मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
मनोज कुमार प्रजापति ने बताया कि वह छोटे स्तर पर टेंट हाउस और लाइट सजावट का कार्य करते हैं। दुकान बंद करने के बाद बाहर जनरेटर सहित पाइप और अन्य सामान सुरक्षित रखकर ताले लगाकर घर चले गए थे। सुबह 7 नवंबर को देखा तो जनरेटर का कवर खुला पड़ा था और तांबे के कुंडे गायब थे। चोरी गए तांबे की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है।
कोतवाली प्रभारी विकेश बाबू ने बताया कि पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










