
Jalaun: जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वो कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे। ताजा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के फायर स्टेशन के पास स्थित देशी शराब ठेके का है, जहां बीती रात एक चोर ने शटर तोड़कर ठेके के अंदर घुसकर गुल्लक से करीब 70 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक चोर रात के अंधेरे में शटर तोड़कर अंदर घुसा और बड़ी आसानी से ठेके पर बिक्री के रखे 70 हजार रुपए गुल्लक से निकाल कर फरार हो गया। घटना के बाद जब सुबह कर्मचारी पहुंचे तो चोरी का पता चला और पुलिस को सूचना दी गई।

कोतवाली के पास भी सुरक्षित नहीं कारोबारी
हैरानी की बात ये है कि जिस जगह ये वारदात हुई है, वह कोंच कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और लूट की वारदातों ने स्थानीय कारोबारियों और नागरिकों में दहशत फैला दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम क्यों साबित हो रही है।
लोगों में रोष, पुलिस पर उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों में खासा रोष है। उनका कहना है कि जब कोतवाली के पास ऐसी वारदातें हो रही हैं तो बाकी क्षेत्र कितना सुरक्षित है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हालांकि मामले की जांच की जा रही है। CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है। कोंच में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें :
डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/