
Jalaun : बिते 25, 26 सितंबर की रात मोहल्ला आजाद नगर निवासी आफताब उद्दीन पुत्र नूर उद्दीन के घर पर चोरों ने हाथ साफ करते हुए 31 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। जिसकी प्राथमिकी पुलिस ने आज तक दर्ज नहीं की, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए। उन्होंने पुनः पुलिस को खुली चुनौती देते हुए 03, 04 अक्टूबर 2025 की रात एक और घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
मामला मोहल्ला आजाद नगर निवासी आशिक अली पुत्र असगर अली के घर का है, जहां बीती रात चोरों ने घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे अब्दुल कादिर जागे तो देखा कि घर के मेन गेट का कुंडा खुला हुआ था और किचन में रखा बक्से की कुंडी टूटी हुई थी। उन्होंने मां गुलशन को बताया और बक्सा खोलकर देखा तो उसमें रखी नथ, बेंदी, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की चार चूड़ियां, दो मनचली, सोने की पायल, दो जोड़ी चांदी की बिछिया, चार चांदी के सिक्के सहित 10 हजार रुपये नकद गायब थे।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, कोतवाल (क्राइम) लल्लूराम रावत और उपनिरीक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
चोरी की इस घटना से मोहल्ले में भय का माहौल है। मोहल्लेवासी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस चोरों को पकड़ पाती है या फिर उन्हें एक और नई चोरी की घटना को अंजाम देने का वॉकओवर देती है।










