जालौन : कीचड़ में तब्दील हुआ शमशान का रास्ता, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

जालौन : तहसील क्षेत्र के टोपोर गांव में शमशान जाने वाला रास्ता कीचड़ में तब्दील हो चुका है। हालात यह हैं कि शमशान घाट तक अंतिम यात्रा ले जाने में लोगों को पानी में उतरकर जाना पड़ता है। शुक्रवार को गांव में एक बुजुर्ग की मौत के बाद अंतिम यात्रा शमशान घाट तक ले जाने में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गांव के ग्रामीणों और मृतक के परिजनों के मुताबिक गांव के पूरे रास्ते दलदल में तब्दील हो चुके हैं। शमशान घाट को जाने वाले रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ होने से भारी दिक्कतें होती हैं और शमशान घाट में भी चारों तरफ पानी भरा हुआ है। ऐसे में लोगों को इसी पानी में उतरकर दाह संस्कार करना पड़ा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीणों को कितनी परेशानियां होती होंगी।

ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक की, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा और न ही अभी तक शमशान घाट का जीर्णोद्धार कराया जा सका। वहीं, समस्या को लेकर कोंच एसडीएम ज्योति सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इस पर गांव के प्रधान को निर्देशित किया जाएगा कि जल्द से जल्द शमशान घाट का जीर्णोद्धार और रास्तों की मरम्मत कराई जाए, ताकि ग्रामीणों को परेशानी से न जूझना पड़े।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें