
Jalaun : जालौन ऊंचा महाराजपुरा मुख्य मार्ग से लेकर मशान बाबा मंदिर तक की सड़क इन दिनों बदहाली की मार झेल रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की मरम्मत को लेकर कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। बरसात के मौसम में यह सड़क कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
मशान बाबा मंदिर क्षेत्र धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि खराब सड़क के कारण बुजुर्गों और बच्चों को विशेष दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क को गड्ढा-मुक्त कराने और स्थायी मरम्मत करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।










