
Jalaun : जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई मारपीट व आगजनी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं फरारी के दौरान पुलिस व जिला प्रसाशन ने इसी आरोपी के घर बुल्डोजर एक्शन किया था। बतादें कि बीती 29 अगस्त को उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर महिला का वीडियो बनाने के बाद मारपीट व आगजनी की घटना हुई थी। जिसमें माजिद व शादाब सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले ने बहुत तूल पकड़ा था।
जिसके बाद पुलिस ने शादाब सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही फरार चल रहे आरोपी माजिद के घर बुल्डोजर एक्शन भी हुआ था। फरार चल रहे आरोपी के को गिरफ्तार करने के लिए एसपी डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देशन में टीमें लगातार प्रयास कर रही थीं। जिसके बाद मंगलवार को आरोपी माजिद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में पेश किया और उसे जेल भेजा है। हालांकि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।