
- बिना मानचित्र पास कराए बना रखा था आलीशान मकान
जालौन। जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में मारपीट व आगजनी के आरोपी के घर बुल्डोजर एक्शन की कार्यवाही की गई। पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेल रोड के पास पटेल नगर में बने मकान को तीन जेसीबी मशीनें लगाकर ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दौरान ओडीए सचिव ने बताया कि जिस मकान को ध्वस्त किया गया है। वह उरई विकास प्राधिकरण द्वारा बगैर मानचित्र पास कराए बनाया गया था। जिसे ध्वस्त किया गया है।
बतादें कि शुक्रवार की रात उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैण्ड पर शताब्दी ट्रेवल्स के कार्यालय पर सवारियां बैठाने व कपल का वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें युवकों द्वारा मारपीटकर दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवको की पहचान करते हुए पांच आरोपियों शादाब,मिराज, मकसूद, अलताब, शादाब को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं फरार चल रहे मामले के आरोपी माजिद माजिद के जेल रोड स्तिथ पटेल नगर के मकान पर रविवार को जिला प्रसाशन का अमला पहुंचा। जहां सिटी मजिस्ट्रेट, सदर सीओ, नगर पालिका व उरई विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी के बीच तीन बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

कार्यवाही के दौरान उरई विकास प्राधिकरण के सचिव परमानंद ने बताया कि माजिद द्वारा इस मकान को बिना मानचित्र पास कराए बनाया गया था। जिसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। साथ ही मकान में मौजूद सामान को सूची बनाते हुए जब्त किया गया है।