
Jalaun : उरई जालौन कालपी क्षेत्र में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवादित मकान की दीवार तोड़कर दूसरे पक्ष के दबंग घर का सामान उठा ले गए। हैरानी की बात यह है कि मकान का मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है, इसके बावजूद भी दबंगों ने दीवार तोड़ने का साहस किया।घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दबंगों को घर का सामान ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंगों ने दीवार तोड़ने के बाद अपना गेट लगाने की भी कोशिश की।
मामले की शिकायत कालपी कोतवाली में करने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई, जिस पर पीड़ित ने नाराजगी जताई है। पीड़ित साबिर खां ने पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार से शिकायत करते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दबंगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।











