जालौन : समुचित व्यवस्थाओं के साथ हो रहा गौशाला का संचालन, फर्जी वीडियो वायरल कर रची जा रही साजिश

जालौन : वीरपुरा ग्राम पंचायत में गौशाला से संबंधित एक वायरल वीडियो के बाद जिम्मेदार अधिकारी सख्त दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को ग्राम प्रधान और सचिव ने फर्जी करार दिया है। मामले को लेकर ग्राम प्रधान का कहना है कि शासन और ग्राम पंचायत की छवि धूमिल करने के लिए अराजक तत्वों द्वारा यह साजिश रची जा रही है।

बताया जाता है कि शुक्रवार को जालौन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक गौवंश को कुछ कुत्ते परेशान करते दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो में यह दावा किया गया कि यह वीरपुरा ग्राम पंचायत की गौशाला का है। हालांकि, वीडियो की स्थलीय पड़ताल की गई तो मौके पर ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका सिंह, ग्राम प्रधान हाकिम सिंह समेत गौसेवक और कई ग्रामीण मौजूद मिले। सभी ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो वीरपुरा गौशाला का नहीं है, बल्कि किसी अराजक तत्व द्वारा शासन और ग्राम पंचायत की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है।

जांच के दौरान पाया गया कि गौशाला में गौवंशों के रखरखाव और उनके खानपान की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही, वहां साफ-सफाई, पानी, भूसा और अन्य व्यवस्थाएँ भी उचित पाई गईं। जिसकी स्थानीय ग्रामीणों ने भी सराहना की।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें