जालौन : पुल निर्माण कर रहे ठेकेदार ने डीएम से लगाई गुहार, रंगदारी न देने पर दबंग निर्माण नहीं करने दे रहे

जालौन : निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार ने स्थानीय लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। डीएम को सौंपे गए शिकायती पत्र में ठेकेदार ने बताया कि स्थानीय लोग गौशाला के नाम पर उससे दो लाख रुपए और 21 कुंतल सरिए की मांग कर रहे हैं।

रकम न देने पर दबंगों ने ठेकेदार व इंजीनियर के साथ मारपीट की। साथ ही स्थानीय लोगों को बरगलाकर पुल का निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। पीड़ित ठेकेदार ने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

विवरण में बताते चलें कि मथुरा निवासी कॉन्ट्रैक्टर योगेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उरई में सुहाग महल के पास वह पुल का निर्माण कर रहा है। बीती 29 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्व अचानक साइट पर आ गए और स्टाफ के साथ मारपीट की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ व साइट इंजीनियर प्रदीप दीक्षित के साथ भी मारपीट की, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

ठेकेदार ने बताया कि उक्त लोग साइट इंजीनियर से गौशाला के नाम पर 2 लाख रुपये व 21 कुंतल सरिया की मांग कर रहे हैं। साइट इंजीनियर द्वारा सरकारी कार्य का हवाला देते हुए रुपये व सरिया देने से मना कर दिया गया। जिसके बाद 26 जुलाई को षड्यंत्रकारी लोगों ने स्थानीय लोगों को भड़काकर धरना-प्रदर्शन शुरू करवा दिया और 29 जुलाई को अचानक साइट पर आकर हमला बोल दिया।

मामले को लेकर ठेकेदार ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल