
Jalaun : कोंच तहसील परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एसआईआर के कार्य में लगी बीएलओ रजनी पाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि रजनी पाल तहसील परिसर में अपना कार्य कर रही थीं, इसी दौरान उनकी तबीयत खराब होने लगी।
स्थिति नाजुक देखते हुए मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद तहसीलदार की सरकारी गाड़ी से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने तहसील परिसर में कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यक सहयोग और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।










