Jalaun : अहिल्याबाई नगर से जाना जाएगा शहर का मुहल्ला, सदर विधायक ने किया लोकार्पण

Jalaun : उरई शहर के बनफरा रोड स्थित नई बस्ती का सोमवार को नामकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्य्रकम में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिन्होंने मुहल्ले के नव स्थापित बोर्ड अहिल्याबाई नगर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने शहर में अहिल्याबाई के नाम पर एक चौराहे को मंजूरी दिए जाने की भी बात कही।

कार्यकम में पहुंचे मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजू अहिरवार का होल्कर सेना जिलाध्यक्ष अनिल पाल, जिला महामंत्री मोहित रघुपाल ठेकेदार इंद्रपाल जयपुरा व अनिरुद्ध पाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद अतिथियो ने माता अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नगर के द्वार पर लगाए गए नवनिर्मित बोर्ड का सदर विधायक ने लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने कहा कि होल्कर सेना के जिलाध्यक्ष अनिल पाल द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर उनके नाम पर एक नगर व चौराहे का निर्माण किया जाए।

आज नगर का नाम उनके नाम पर रखा गया है। इसके साथ ही विधायक निधि से नगर पालिका द्वारा जालौन बाईपास पर पीए मवई रोड पर 6 से 7 लाख रुपये की लागत से एक चौराहे का निर्माण कराया जाएगा। जो कि कुछ ही महीनो में बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं होल्कर सेना के जिलाध्यक्ष अनिल पाल व संगठन के पदाधिकारियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बाबा बालकदास पाल, अतर सिंह पाल, धर्मेंद्र पाल, श्रीकांत पाल, रश्मि पाल, मुकेश यादव, मोहित रघुपाल, विशाल पाल डकोर, मोहित रघुपाल, इंद्रपाल ठेकेदार जयपुरा, जितेंद्र पाल ऐरी, अनिरुद्ध पाल बिनौरा, विश्वनाथ पाल, कुलदीप पाल रगौली, कैलाश कुमार, अरविंद पाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें