जालौन : कुएं से मिला दो दिन से लापता किसान का शव, गेहूं की फसल काटने निकला था

जालौन। रामपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई। रामपुरा थाना क्षेत्र में गेहूं की कटाई के लिए निकले एक किसान का शव कुएं में मिला है। मृतक की पहचान उमरी गांव के भूपेंद्र सिंह सेंगर (30) के रूप में हुई है।

भूपेंद्र 3 अप्रैल की रात को गेहूं की फसल काटने की बात कहकर घर से निकला था। वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार दोपहर को एक किसान पानी भरने कुएं पर गया। वहां उसने भूपेंद्र का शव पानी में तैरता देखा।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रामपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव कटिहार और जालौन सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी संजीव कटियार के अनुसार, भूपेंद्र शराब पीने का आदी था। संभावना है कि शराब के नशे में वह कुएं के पास गया और गिर गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर