
Jalaun : कुठौंद थाना क्षेत्र के शंकरपुर चौकी इलाके में मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। किसान अमर सिंह का आरोप है कि कुछ खनन माफिया किसानों की निजी जमीनों पर जबरन जेसीबी मशीनें लगाकर मिट्टी उठा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब किसानों ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। बिना किसी सरकारी अनुमति या परमिशन के यह खनन कार्य खुलेआम जारी है, जिससे किसानों की फसल और भूमि दोनों को नुकसान हो रहा है।
पीड़ित किसानों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है और अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने तथा जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह का अवैध खनन प्रशासनिक सख्ती की खुली धज्जियां उड़ाता है।










