
Jalaun : रेंडर थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा निवासी अवधेश नासिक में काम करता है, जबकि गांव में उसकी पत्नी प्रियंका, 14 वर्षीय बेटी प्रिंसी और बेटा ऋषि रहते हैं। सोमवार देर शाम प्रिंसी गांव के ही मंदिर में दर्शन करने गई थी और कुछ देर बाद वहां से वापस लौट रही थी। इसी दौरान वह गांव के एक कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह किशोरी को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने प्रिंसी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रिंसी के ताऊ अखिलेश ने बताया कि प्रिंसी कक्षा 8 में पढ़ाई करती थी। उसकी मौत से मां प्रियंका और भाई ऋषि का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता वर्तमान में नासिक में हैं, जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है।












