
जालौन। झांसी से कानपुर की ओर जा रही आलमनगर मालगाड़ी की चपेट में आने से रविवार की शाम एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
शाम करीब पांच बजे आलमनगर मालगाड़ी जब करमेर रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी, तभी एक युवक इंजन की चपेट में आ गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
जीआरपी थानध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान सिद्धार्थ (15) पुत्र रमाकांत निवासी रामनगर उरई के रूप में हुई है। वह इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं का छात्र था। पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ घर से रजिस्टर लेने निकला था।
परिजनों का कहना है कि वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है। घटना से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।