
जालौन : माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली व शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने पुरानी पेंशन को शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा बताते हुए पेंशन बहाली की मांग की। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक से उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।
बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने एनपीएस से ओपीएस में स्थानांतरण, सेवानिवृत्त शिक्षकों के लंबित देयकों, चयन वेतनमान, पदोन्नति और बकाया वेतन के साथ ही पुरानी पेंशन बहाली को सबसे प्रमुख मांग बताया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि पेंशन हर कर्मचारी का संवैधानिक अधिकार है, इसे खत्म करना नाइंसाफी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को याद दिलाया कि गोरखपुर से सांसद रहते हुए उन्होंने स्वयं पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। लिहाजा अब उनकी सरकार को इसे तत्काल लागू करना चाहिए।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के जीपीएफ, पेंशन और ग्रेच्युटी जैसे अवशेष देयक अब तक लंबित हैं। कई प्रकरण जानबूझकर कार्यालय स्तर पर रोके जा रहे हैं। इसके अलावा हरदोई गुर्जर इंटर कॉलेज के शिक्षकों को जून माह का वेतन नहीं मिला है, जनता इंटर कॉलेज एट के दो शिक्षकों का चयन वेतनमान निर्धारण लंबित है और सहायक शिक्षिका मीनाक्षी की पदोन्नति फाइल भी अटकी हुई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष परशुराम श्रीवास, जिला महामंत्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुर्जर, प्रांतीय अध्यक्ष गिरेंद्र सिंह कुशवाहा, मंडलीय अध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन, जिला संघर्ष समिति के संयोजक कमाल अहमद और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंगद सिंह तोमर सहित कई शिक्षक शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल













