जालौन : टेबल फैन की शिकायत पर बिल को लेकर ग्राहक व दुकानदार में हुई मारपीट

जालौन। उरई सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर शनिवार की देर शाम एक टेबल फैन की शिकायत को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। इसके बाद ग्राहक और दुकानदार में जमकर मारपीट हुई।

बता दें, उरई स्थित घंटाघर के पास स्थित ब्रदर्स इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर एक ग्राहक टेबल फैन की शिकायत लेकर पहुंचा था। दुकानदार ने ग्राहक से फैन का बिल दिखाने को कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस धीरे-धीरे बढ़ती गई और हाथापाई में बदल गई फिर दोनों एक-दूसरे को धक्का देकर मारपीट करने लगे।

घटना के समय मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को अलग करने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने दुकानदार को ग्राहक पर हाथ उठाने के लिए टोका भी। स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ।
बीच बाजार हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें