
जालौन : कुठौंद कस्बे में लगे मेले में रविवार शाम एक विवाद हो गया। झूला झूलने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक और दो युवतियों में मारपीट होने लगी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के रिलायंस टावर के पास लगे मेले का है, जहां रविवार को खुले झूले के दौरान एक युवक ने झूले में बैठी दो किशोरियों के साथ अभद्रता कर दी। इसके बाद झूला बंद होने पर गुस्साई किशोरियों ने झूले से उतरकर युवक को उलाहना दिया। जिस पर युवक ने भी किशोरियों से कुछ कह दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों किशोरियों और युवक के बीच मारपीट होने लगी।
मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कराया। वहीं, मेले में मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामले को लेकर थाना पुलिस का कहना है कि घटना उनके संज्ञान में आई है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू
गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल











