
Jalaun : कोतवाली क्षेत्र के एदलपुर गांव में सोमवार को एक 21 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में एक खेत में मिला है। पुलिस के अनुसार शव की पहचान ग्राम एदलपुर निवासी पवन दोहरे के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक जालौन कोतवाली क्षेत्र के एदलपुर गांव निवासी पवन दोहरे गांव के अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर पर मटर बेचने गया हुआ था। इसी दौरान गांव से करीब सटे एक खेत में उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने इस संबंध में थाने में एक तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनन्द सिंह के मुताबिक परिजनों की तहरीर और मौके के साक्ष्यों के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।











