जालौन: सीएचसी कदौरा का औचक निरीक्षण, एसडीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जालौन: उपजिलाधिकारी कालपी अतुल कुमार ने शुक्रवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन मुआयना किया गया, जिसमें मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता और उपलब्ध संसाधनों की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध नहीं है, जबकि एक्स-रे मशीन कार्यशील अवस्था में पाई गई।

उन्होंने दवा वितरण काउंटर, ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष सहित विभिन्न विभागों का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं की गहन जांच की। विशेष रूप से दवा वितरण प्रक्रिया पर एसडीएम ने फोकस करते हुए यह सुनिश्चित किया कि कहीं मरीजों को एक्सपायरी दवाएं तो नहीं दी जा रहीं। जांच में यह संतोषजनक स्थिति सामने आई कि किसी भी एक्सपायरी दवा का वितरण नहीं किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित मरीजों से एसडीएम ने बातचीत की।

अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात कर उनका हाल-चाल लिया और चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि हर मरीज को समुचित व गुणवत्तापूर्ण उपचार दिया जाए।

स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर जलभराव की स्थिति देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई और चिकित्सा अधीक्षक विनोद कुमार को तत्काल जल निकासी व नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी ने कहा कि जन स्वास्थ्य सेवाओं में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें