
जालौन: पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने थाना गोहन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना कार्यालय के त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर आदि की गहनता से जांच-पड़ताल की। उन्होंने अभिलेखों को समय से पूरा करने तथा गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और हिस्ट्रीशीटर मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, भोजनालय और आरओ वाटर की भी जांच की। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से जानकारी ली।
एसपी ने थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही, समस्याओं के निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने पर भी जोर दिया।
इस मौके पर सीओ माधौगढ़ अंबुज सिंह, थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल