जालौन : विद्यार्थियों ने संभाली यातायात व्यवस्था, सीखे ट्रैफिक नियमों के प्रैक्टिकली पाठ

उरई, जालौन। घर-घर पहुंचे यातायात नियमों की जानकारी” इस उद्देश्य को लेकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी रोड के विद्यार्थियों ने मंगलवार को एक दिन के लिए शहर की यातायात व्यवस्था संभाली। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर, सीओ सिटी अर्चना सिंह के नेतृत्व और यातायात प्रभारी वीरबहादुर सिंह एवं उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने जिला परिषद चौराहा और भगत सिंह चौराहे पर घंटों यातायात संचालन किया। उन्होंने ट्रैफिक नियमों के अनुसार वाहनों को नियंत्रित किया और नियमों का पालन न करने वालों को समझाइश भी दी। इस दौरान एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार की सरकारी गाड़ी को भी छात्रों ने नियमों के तहत पास कराया, जिससे राहगीरों में कानून के प्रति सकारात्मक संदेश गया।

प्रशिक्षु छात्रों में शामिल रहे रामजी गुप्ता, अनुपम निषाद, अभय यादव, ऋतिक सोनी, कृष्ण कुमार, आयुष कौरव, कार्तिक सैनी, प्रशांत राजपूत, सनी सैनी, दीपक चंडौत और आर्यन दीक्षित। प्रशिक्षकों में रहे शामिल मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, सुभाष कुमार, आरक्षी अजीत यादव और होमगार्ड देवेंद्र सिंह ने छात्रों को ट्रैफिक संचालन की व्यवहारिक जानकारी दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे