
जालौन। जालौन सिरसा कलार थाना क्षेत्र के निबाहना में मंगलवार की सुबह एक 13 वर्षीय छात्र की ट्रैक्टर की ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई खेत में पिता से मिलकर लौट रहे प्रियांशु की ट्रैक्टर-ट्राली की खिड़की से टकराकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। प्रियांशु ट्यूशन से लौटकर खेत में अपने पिता जयबीर से मिलने गया था घर के बाहर बने चबूतरे पर वह दोस्तों के साथ बैठा था, तभी यह हादसा हो गया।
गांव के ही धर्मेंद्र उर्फ गिन्नी ट्रैक्टर-ट्राली से गेहूं खाली कर लौट रहा था। अचानक एक झटका लगा और ट्राली की साइड में लगी खिड़की खुलकर प्रियांशु के सिर और सीने से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल न्यामतपुर स्थित डॉक्टर कटियार के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रियांशु की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
वही घटना की सूचना पर सीओ शैलेन्द्र बाजपेई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष राजीव बेस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र उर्फ गिन्नी के खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है