जालौन : STF की टीम ने छापेमारी कर डीजल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में डीजल बरामद

जालौन। बुधवार देर रात एसटीएफ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। यह छापा कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर के पास सुनसान इलाके में एक स्कूल के पीछे छापा मारा गया। जहां डीजल चोरी की गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा था। एसटीएफ की इस कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में डीजल बरामद किया गया है।

टीम ने मौके से डीजल से भरे दो टैंकर और कई ड्रम जब्त किए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह डीजल कानपुर डिपो से विभिन्न क्षेत्रों में भेजे जाने से पहले ही बीच रास्ते में चोरी कर लिया जाता था। इस पूरे रैकेट में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।

एसटीएफ की टीम ने जिन लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ जारी है। इस गिरोह का काम बेहद संगठित ढंग से चल रहा था। गिरोह के सदस्य सुनसान इलाकों को चुनकर चोरी की गतिविधियों को अंजाम देते थे। बरामद डीजल को आगे अवैध रूप से बेचते थे।

कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि अभी तक उन्हें एसटीएफ द्वारा कोई औपचारिक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। जैसे ही एसटीएफ रिपोर्ट दर्ज कराएगी। स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़े : दिल्ली में बारिश से मंडरा रहा बाढ़ का खतरा! मुंबई भी वर्षा से बेहाल, जानें यूपी समेत इन राज्यों का हाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल