जालौन : तेज रफ्तार डंपर ने मारी प्रधान की कार में टक्कर, पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में

जालौन चादरसी ग्राम पंचायत के प्रधान अनूप कुमार की कार को बुधवार को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। यह हादसा कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित आर्यावर्त बैंक के सामने हुआ।

टक्कर की सूचना मिलते ही कदौरा पुलिस मौके पर पहुंची और मेन हाइवे से डंपर को हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने डंपर चालक को मौके से ही हिरासत में ले लिया है।

राहगीरों के मुताबिक डंपर काफी तेज रफ्तार में था और अचानक अनियंत्रित होकर प्रधान की कार से जा भिड़ा। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। मामले की खास बात यह रही कि डंपर की नंबर प्लेट पर वाहन नंबर छिपाने के उद्देश्य से ‘गिरीश’ नाम की पट्टी लगाई गई थी, जिससे नंबर पढ़ा नहीं जा रहा था। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। क़स्बा चौकी इंचार्ज एसएसआई नंदकिशोर ने बताया कि हल्का सा नुकसान हुआ है। गाड़ी मालिक की आपस में बातचीज चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत