Jalaun : हाईवे पर रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से दो की मौत

Jalaun : झांसी-कानपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।

हादसा गोविंदम होटल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शहीद नगर निवासी 45 वर्षीय सेवाराम और 35 वर्षीय माता प्रसाद उर्फ कल्लू रविवार को बाइक से उरई आ रहे थे। जैसे ही वे झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोविंदम होटल के सामने पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देखते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायलों को तत्काल उरई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही उरई कोतवाली प्रभारी अंजन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें