
Jalaun : जालौन बंगरा मार्ग पर सुढार के मंदिर के पास एक बार फिर तेज रफ्तार और जर्जर सड़क एक बार फिर हादसे की वजह बन गई। सड़क पर बने गड्ढों से बचने के प्रयास में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। राहत की बात यह रही कि मोटरसाइकिल सवार को मामूली चोटें आई हैं। वहीं हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक पेपर देने जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति का जायजा लिया और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सड़क की बदहाली और तेज रफ्तार बन रही लगातार हादसों की वजह, प्रशासन पर फिर उठे सवाल











